मऊ, जून 16 -- मऊ। आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती 2023 में चयनित जिले के 567 चयनित अभ्यर्थियों को रविवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र पाकर आरक्षियों के चेहरे खिल उठे। नियक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पुलिस लाइन में किया गया। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती 2023 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। रविवार को लखनऊ में नियक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर शनिवार की देर शाम को जिले के चयनित 567 अभ्यर्थियों को 14 बसों के माध्यम से क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के नेतृत्व में रवाना किया गया था। इस दौरान सभी अभ्यर्थियों को पानी की बोतल, ग्लूकोन-डी फर्स्ट एड किट भी प्रदान किया गया था। लाइव प्रसारण के दौरान सभी क्षेत्रा...