बिहारशरीफ, जून 16 -- हिन्दुस्तान विशेष : जिले के 565 शिक्षकों के कागजात पाये गये फर्जी, कार्रवाई आधी-अधूरी सिर्फ सिलाव के 127 पर हुई आधी-अधूरी कार्रवाई, शेष फाइल डीईओ कार्यालय में फांक रही धूल जिला शिक्षा विभाग के दस्तावेजों के मिलान से हुआ भंडाफोड़, डीईओ ने निगरानी विभाग को भेजी थी रिपोर्ट सबसे अधिक सिलाव के 127, तो सबसे कम परवलपुर के 5 शिक्षकों के कागजात मिले थे फर्जी बहाली में फर्जीवाड़ा का आलम यह कि 21 नियोजन इकाइयों व 270 शिक्षकों पर करायी जा चुकी है एफआईआर फोटो : डीईओ : जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता सिलाव के 127 समेत जिले के 565 शिक्षकों के कागजात फर्जी पाये गये थे। लेकिन, सिलाव के 127 शिक्षकों के विरुद्ध जांच को अंतिम रूप दिया गया था। इस मामले में सिलाव बीईओ व डीपीओ जांच के घेरे में आ गये हैं। डीईओ ...