अमरोहा, जुलाई 13 -- जिले के 56 बेसिक स्कूलों को जल्द फर्नीचर की सौगात मिलेगी। फर्नीचर खरीद के लिए 60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। कार्यदायी संस्था ने स्कूलों को फर्नीचर उपलब्ध कराने से पहले सैंपल जिले पर भेजा है, जिसका सीडीओ स्तर पर निरीक्षण किया जा रहा है। जांच मानकों पर खरा उतरने पर कार्यदायी संस्था स्कूलों को फर्नीचर उपलब्ध कराएगी। गौरतलब है कि जिले में 1266 परिषदीय स्कूलों में एक लाख से अधिक छात्र-छात्रा अध्ययनरत हैं। इस बीच जिलेभर में 75 परिषदीय स्कूल ऐसे हैं, जहां छात्र-छात्रा फर्श पर बैठकर शिक्षा लेते हैं। अब जल्द ही इनमें से 56 स्कूलों में छात्र-छात्राओं को फर्श पर बैठने से छुटकारा मिलेगा। बच्चों को डेस्क व बेंच की सौगात मिलेगी। इस पर 60 लाख रुपये का बजट खर्च होगा। विभागीय डीसी निर्माण सतवीर सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने स्कू...