मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरपुर, वसं। प्रधानमंत्री गुरुवार को मधुबनी में होनेवाले कार्यक्रम के दौरान कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। कुछ योजनाओं की आधारशिला भी रख सकते हैं। प्रदेशभर के आवास योजना के लाभुकों को भी योजना की पहली किस्त सौंपेंगे, जो डीबीटी (डायरेक्ट टू बैंक ट्रांसफर) तरीके से लाभुकों के खाते में भेजी जाएगी। इस दौरान जिले के 550 लाभुकों को भी पहली किस्त की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। इसको लेकर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इसकी जानकारी डीआरडीए के निदेशक अभिजीत कुमार चौधरी ने बुधवार को दी। चौधरी ने बताया कि दो प्रखंडों से इन सभी लाभुकों का चयन किया गया है। इसमें पारू प्रखंड से 95 लाभुकों का नाम सूची में शामिल किया गया है। जबकि शेष 455 लाभुकों का चयन मड़वन प्रख...