मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, वसं। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को मधुबनी के झंझारपुर में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर से चयनित पीएम आवास योजना के लाभुकों को योजना की पहली किस्त सौंपी। इनमें मुजफ्फरपुर जिले से भी 550 लाभुकों के बैंक खातों में पहली किस्त की राशि भेजी गई। डीआरडीए के निदेशक अभिजीत कुमार चौधरी ने बताया कि दो प्रखंडों से इन लाभुकों का चयन किया गया था। इसमें पारू प्रखंड से 95 लाभुकों के नाम सूची में थे। शेष 455 लाभुकों का चयन मड़वन प्रखंड से हुआ था। इन सभी को प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन तरीके से राशि सौंपी। उन्होंने कहा कि शेष प्रखंडों से चयनित लाभुकों को भी जल्द ही जिला स्तर पर होनेवाले कार्यक्रम में राशि सौंपी जाएगी। आवास विहीन अन्य लोगों को उन्होंने धैर्य रखने की सलाह दी। कहा कि जिले में आवास से वंचित लोगों की पहचान के लिए व...