हाथरस, अगस्त 8 -- जिले के दो लाख उपभोक्ताओं के यहां और लगेंगे मीटर 65 बिजलीघरों के जरिए की जाती है जिलेभर में बिजली आपूर्ति हाथरस, संवाददाता। हाथरस जिले के 55 हजार बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से लैस हो गए हैं। पूरे जिले में कुल ढाई लाख स्मार्ट मीटर लगाने का काम वर्ष 2027 तक पूरा होगा। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा। स्मार्ट मीटर लगाने के साथ पुराने मीटर को चेक मीटर के रूप में लगा हुआ छोड़ा जा रहा है ताकि वास्तविक रीडिंग का उपभोक्ता आकलन कर सकें। हाथरस जिले में 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख 60 हजार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। बदलते समय में बिजली विभाग हाईटेक होने के साथ राहत देने की तैयारी की जा रही है। स्मार्ट मीटर से गलत बिल की समस्या पर विराम लगेगा साथ ही विभागीय कर्मी बकाया को वसूलन करने के लिए भी नहीं आएंगे...