बांका, दिसम्बर 10 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले के 55 बेहतर विद्यालयों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रखंडों के पांच-पांच बेहतर विद्यालयों का चयन किया जायेगा। इसको लेकर डीएम नवदीप शुक्ला ने जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र पंडित को विद्यालयों को चिन्हित कर उसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। विद्यालयों का चयन छात्रों छात्रों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर आधारभूत संरचना, सुसज्जित स्मार्ट क्लास और लैब की व्यवस्था को ध्यान में रख कर किया जायेगा। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चिन्हित विद्यालयों के विकास के लिए रिसोर्स मैपिपंग पर ध्यान दिया जाएगा। इन विद्यालयों में योग शिक्षकों की टीम को शामिल करने को कहा गया है। इन विद्यालयों में योग शिक्षकों की टीम को शामिल किया जाएगा। खास तौर पर सडक किनारे वाले ...