मधुबनी, जुलाई 25 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के सरकारी स्कूलों में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि अब मिड डे मील योजना तक प्रभावित होने लगी है। बच्चों के भोजन व पेयजल पर गंभीर संकट आ गया है। जिले के कई प्रखंडों में स्कूलों के चापाकल लंबे समय से खराब पड़े हैं, जिससे छात्रों और शिक्षकों दोनों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मधुबनी और झंझारपुर डिविजन के कार्यपालक अभियंताओं को पत्र लिखकर तत्काल पहल करने की अपील की है। पत्र में उन्होंने बताया है कि जिले के विभिन्न स्कूलों से चापाकल खराब होने की रिपोर्ट लगातार मिल रही है, जिससे मिड डे मील योजना पर सीधा असर पड़ रहा है। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने बताया कि पहल करन...