लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले में माध्यमिक स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। समग्र शिक्षा माध्यमिक के तहत राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित प्रयोगशालाओं की स्थापना के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही इस योजना के लिए बजट भी जारी कर दिया गया है, जिससे अब विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है। डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के 23 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों तथा 31 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में दो-दो ट्रेडों से संबंधित पाठ्यक्रम लागू किए जाएंगे। इन पाठ्यक्रमों को प्रभावी ढंग से ...