मुंगेर, नवम्बर 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सहकारिता विभाग की ओर से किसानों से सरकारी दर पर धान खरीदने की प्रक्रिया शनिवार 15 नवम्बर से आरंभ हो गई जो 28 फरवरी तक चलेगा। किसानों से सरकारी दर पर धान अधिप्राप्ति के लिए दर निर्धारित कर दी गई है। सहकारिता विभाग ने इस वर्ष जिले में 54 पैक्स का चयन किया है। हालांकि इसके अब तक लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। सभी पैक्स निबंधित किसानों से साधारण किस्म का धान 2369 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ए धान 2389 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद करेंगे। प्रति बोरा 25 रुपये अलग से दर निर्धारित है। धान अधिप्राप्ति के लिए इस वर्ष अब तक जिले में 1370 किसान निबंधित हो चुके हैं। जिसमें 848 रैयत और 522 गैर रैयत किसान शामिल हैं। धरहरा प्रखंड के सारोबाग पैक्स में शनिवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी मीनू सिंह की मौज...