बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- जिले के 54 उम्मीदवारों की जब्त हो गई जमानत सिर्फ विजेता और उपविजेता प्रत्याशी ही बचा पाएं जमानत की राशि सभी 7 सीटों पर जनसुराज के प्रत्याशी की जमानत भी हुई जब्त कुल पड़े वोट का 16.66 प्रतिशत वोट मिलने पर बचती है जमानत बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले की सात विधानसभा सीटों पर कुल 68 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से 54 की जमानत जब्त हो गयी है। सभी सीटों पर विजेता और उपविजेता ही जमानत की राशि बचाने में सफल हुए हैं। काफी धूम-धड़ाके के साथ लांच हुई नयी पार्टी जनसुराज के उम्मीदवारों की सभी सात सीटों पर जमानत जब्त हो गयी। कुल पड़े वोट का छठवां हिस्सा यानि 16.66 प्रतिशत मत लाने पर ही प्रत्याशी की जमानत बच पाती है। नामांकन के समय प्रत्याशी को जमानत के रूप में राशि जमा करनी पड़ती है। सामान्य उम्मीदवारों के लिए 10 हजार ...