जमशेदपुर, अप्रैल 25 -- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शिक्षकों के सतत क्षमता विकास और उनके प्रोफेशनल डेवलपमेंट को लेकर गुरुवार को टीचर्स नीड असेसमेंट परीक्षा का आयोजन किया। 29 अप्रैल तक चलने वाले इस टीचर्स नीड असेसमेंट यानी टीएनए में जिले के 5199 शिक्षक भाग ले रहे हैं। इस परीक्षा के लिए कुल 13 केंद्र बनाए गए हैं। पूर्वी सिंहभूम में 99 प्रतिशत शिक्षकों ने इस परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया है। गौरतलब है कि टीएनए एक आकलन परीक्षा है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति और प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करना है। इसके परिणाम के आधार पर प्रत्येक शिक्षक के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण मॉडल तैयार किया जाएगा, जिससे उन्हें अपनी शिक्षण विधियों को और अधिक प्रभावशाली बनाने में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्...