गाज़ियाबाद, जनवरी 23 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद में शुक्रवार की सुबह तेज हवा और बारिश के कारण विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। शहरी क्षेत्र के अलावा, मोदीनगर, लोनी और मुरादनगर के 50 से ज्यादा इलाकों की बिजली चार घंटे से लेकर आठ घंटे तक गुल रही। सुबह करीब नौ बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। इसके बाद बिजली काट दी गई।लाल कुआं विद्युत उपकेंद्र में तकनीकी खामी होने से बिजली कटौती हो गई। इस कारण मानसरोवर पार्क, शंकर विहार, पंचशील कॉलोनी आदि जगह दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रही। वहीं गोविन्दपुरम, संजयनगर, राजनगर, शास्त्रीनगर, कविनगर, लोहियानगर, सिहानी, नासिरपुर, चिपियाना बुजुर्ग, नंदग्राम आदि इलाकों में बिजली कटौती रही। गोल्फलिंक सोसाइटी में बिजली कटौती रही। बिजली कटौती से लोगों ने पानी संकट भी झेला। लाल कुआं निवासी रमेश तोमर और हरिओम शर्मा न...