गया, नवम्बर 27 -- जिले में अब तक सभी विद्यार्थियों का यू डायस पोर्टल पर जेनरल प्रोपाफल (जीपी) व एनरोलमेंट प्रोपाफल (ईपी) अपलोड नहीं हुआ है। ऐसे करीब दस प्रतिशत बच्चे हैं। इसमें जिले के कई विद्यालय ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक शुरू भी नहीं किया है। करीब 50 विद्यालय हैं जिन्होंने जीपी-ईपी प्रोपाफल अपडेट नहीं किया है। इनमें अधिकतर निजी विद्यालय हैं। ऐसा नहीं करने वाले सभी विद्यालयों को 30 नवंबर तक सौ फीसदी डाटा अपडेट करने का सख्त निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर निजी स्कूलों की मान्यता और सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई होगी। साथ ही जिन बच्चों का डाटा अपडेट नहीं होगा उनका अपार नहीं बनेगा। कई तरह की परेशानी के साथ सरकारी लाभ से वंचित रह जाएंगे। जिले में यू डायस पोर्टल वाले 4270 सरकारी व निजी विद्यालय हैं। इनमें करीब...