आजमगढ़, जुलाई 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के 5.64 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दलसिंगार में बुधवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अब्दुल अजीज ने बच्चे को खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। नौ माह से पांच साल के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक देनी है। यह अभियान नौ अगस्त तक चलोगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि बच्चो में विटामिन ए की कमी से रतौंधी, अंधापन और रोग प्रतिरोध की क्षमता कम हो जाती है। विटामिन ए की कमी को दूर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विटामिन ए बच्चों के विकास और प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण है। यह संक्रमण से लड़ने और बीमारियों की गंभीरता को कम करने में मदद करता है। विटामिन ए स्वस्थ दृष्टि और आंखों के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। जनपद में बुधवार और...