मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों की पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। पटना में शुक्रवार को आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में राशि का हस्तांतरण किया। इसके साथ ही जिले के 5,31 612 लाभार्थियों के खाते में 58.47 करोड़ की राशि भेजी गई। मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, नगर निकायों एवं पंचायतों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि वृद्धजनों, दिव्यांगजनों व विधवा महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात दी है। मौके पर डीएम ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम में डीडीसी...