अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। निर्वाचन आयोग मतदान का औसत बढ़ाने और वोटरों को सभी सुविधा देने के साथ सुगमता से मतदान करने की व्यवस्था देने का भरसक प्रयास कर रही है। इसके लिए अधिकतम 1200 वोटर की संख्या मतदेय स्थल (बूथ) बनाया जा रहा है। 1200 की संख्या पर एक मतदेय स्थल बनाने के लिए बूथों का संभाजन किया जा रहा है। संभाजन 1899 बूथ का हो रहा है। निर्धारित 1200 की संख्या पर बूथ बनाने की तैयारी से जिले की सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदेय स्थलों की संख्या 2171 हो जाएगा। इस बाबत अपर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। प्रभारी अधिकारी नि...