बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- जिले के 5 प्रखंडों के 51 गांवों में चलेगा सघन टीकाकरण अभियान शत-प्रतिशत बच्चों को टीका लगाने का रखा गया लक्ष्य डेढ़ माह में पड़ने वालेाटीका नहीं लेने वाले बच्चों को किया जाएगा चिह्नित कर्मियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के फरमान के साथ दिया गया प्रशिक्षण फोटो : टीकाकरण : सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को नियमित टीकाकरण कार्यशाला में शामिल स्वास्थ्य कर्मी को ट्रेनिंग देते जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेन्द्र चौधरी, पीसीआई के स्टेट हेड कामता पाठक व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जिले के पांच प्रमुख प्रखंडों बिहारशरीफ, परवलपुर, सिलाव, बेन व इसलामपुर के कुल 51 गांवों में आगामी डेढ़ माह तक बच्चों के बीच विशेष सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों को चिह्नित कर ...