बिहारशरीफ, मई 3 -- जिले के 5 केन्द्रों पर नीट परीक्षा आज, 2712 अभ्यर्थी होंगे शामिलजिले के 5 केन्द्रों पर नीट परीक्षा आज, 2712 अभ्यर्थी होंगे शामिल गेट पर सघन जांच के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा में मिलेगी इंट्री बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय परीक्षा एजेसी (एनटीए) द्वारा जिले के पांच परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट) नीट (यूजी) की परीक्षा ली जाएगी। बिहारशरीफ अनुमंडल मुख्यालय में नालन्दा कॉलेज, किसान कॉलेज, एसएस बालिका हाईस्कूल तो राजगीर अनुमंडल में राजगीर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय व राजगीर नवोदय विद्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। राजगीर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में 528, राजगीर नवोदय विद्यालय में 288, नालंदा कॉलेज में 864, किसान कॉलेज में 672 व एसएस बालिका हाईस्कूल में 360 परीक्षा...