लखीमपुरखीरी, जून 17 -- जिले के 486 युवा सिपाही बन गए हैं। शनिवार को उन्हें लखनऊ में नियुक्त पत्र मिले। नियुक्त पत्र पाकर उनके चेहरे खिल गए। जल्द ही उन्हें जिलों में तैनाती मिलेगी। अन्य जिलों के जो युवा सिपाही बने हैं, उनमें से कई युवाओं को खीरी में भी तैनाती मिलेगी। जब ये युवा खीरी को मिलेंगे तो जिले की पुलिसिंग और और मजबूत होगी। खीरी जिले के 486 युवाओं को पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनाती मिल गई है। सभी को शनिवार को लखनऊ में गृहमंत्री अमित शाह के हाथों से नियुक्त पत्र मिले। नियुक्त पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे। नियुक्ति पत्र के लिए विभाग के अधिकारियों को लेकर लखनऊ गए थे। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उनको वापस लेकर आए। जल्द ही इन युवाओं को जिलों में तैनाती मिलेगी। यह युवा खीरी के रहने वाले हैं, इनको खीरी छेड़कर किन्ही अन्य जिलों मे...