कटिहार, अगस्त 2 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। एनएफडीपी पोर्टल पर पंजीकरण मत्स्यपालको को व्यवसायिक रूप से समृद्ध बनाने को महत्वपूर्ण कदम है l मत्स्यपालन क्षेत्र के विकास और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में य़ह निर्णयक कदम साबित होगा l जिले में 14 हजार मत्स्यपालक, सहकारी समिति, छोटे उद्यमी व मत्स्य किसान संगठन को एनएफडीपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए जाने का लक्ष्य है l इसमें 4800 का डिजिटल निबंधन का काम पूरा हो चुका है l प्रधानमन्त्री मत्स्य किसान समृध्दि योजना के तहत मत्स्यपालकों को डिजिटल पहचान देने हेतु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य है l इस योजना के तहत मत्स्यपालकों को 35 प्रतिशत तक अनुदान या दो करोड़ की प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है l इससे मत्स्य उत्पादन, प्रोसेसिंग और गुणवत्ता में भी सुधार होगा l पोर्ट...