गुड़गांव, मई 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के 48 राजकीय स्कूलों में निर्धारित से कम छात्रों के दाखिल हुए हैं। चारों ब्लाक में 12-12 राजकीय स्कूलों को चिह्नित किया है। एससीईआरटी की ओर स्कूलों में छात्रों का सर्वे कराया गया। जिसमें अप्रैल से कई कक्षाओं में मात्र एक-दो नए छात्रों के दाखिले हुए है। ऐसे में एक से 31 मई तक स्कूलों में छात्रों का नामांकन संख्या बढ़ाएं जाएंगे। एससीईआरटी के अनुसार गुरुग्राम में गुरुग्राम, सोहना, पटौदी और फर्रुखनगर ब्लॉक से 12-12 स्कूल यानी 48 स्कूल चिहिंत किए गए हैं। इसमें गुरुग्राम ब्लॉक में जीपीएस प्रेम नगर, हमीरपुर, बालियावास, जीएमएस खेड़ी माजरा, समसपुर,जीएसएसएस माकडोला, जीएसएसएस शिकोपुर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्वाल पहाड़ी, जीएचएस हरसरू, चंदू और एसपी बढ़ा समेत अन्य शामिल हैं। इसमें हर ब्लॉक से 3-3 प्...