नोएडा, अगस्त 6 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जिले के 48 प्रतिशत नवजात को छह महीने तक मां का दूध नहीं मिल पाता। पहले के मुकाबले स्तनपान बढ़ा है, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इसे नाकाफी मान रहे हैं। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार 2015-2016 में छह महीने तक पूरी तरह मां का दूध सेवन करने वाले नवजात का प्रतिशत 30.4 था। वहीं अब यह बढ़कर लगभग 52 प्रतिशत हो गया है। यानि एक दशक पहले के मुकाबले इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं जन्म के एक घंटे के अंदर मां का दूध सेवन करने वाले नवजात का प्रतिशत महज 33.4 प्रतिशत है। यानि अभी भी करीब 67 प्रतिशत नवजात को जन्म के एक घंटे के अंदर मां का दूध नहीं मिल पा रहा है। बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर संस्थान के नियोनेटोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. रुचि राय बताती हैं कि कम से कम छह महीने तक मां...