एटा, नवम्बर 11 -- जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब जिले के कुल 48 गांव के निवासियों को घुमावदार और लंबी सड़कों से जल्द ही निजात मिल जाएगी। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत इन सभी गांवों के लिए सुगम और सीधी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने कार्य योजना तैयार करके अनुमोदन के लिए शासन को भेज दी है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने जिले के विधायक और सांसद से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर उन गांवों को चिन्हित किया है, जहां की सड़कों की स्थिति खराब है या मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को काफी लंबा और घुमावदार रास्ता तय करना पड़ता है। मंगलवार को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एटा के सहायक अभियंता अनुज कुमार ने बताया चिन्हित किए गए सभी 48 गांवों में स...