नोएडा, नवम्बर 26 -- नोएडा, संवाददाता। जिले में लंबे समय से चल रही कवायद के बाद भी 46.87 फीसदी छात्रों की अपार आईडी नहीं बनी है। राज्य परियोजना निदेशालय से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आईडी बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। परियोजना निदेशालय ने कहा है कि अपार आईडी से छात्रों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक करने में काफी आसानी होगी। इसके तहत बच्चों के लिए 12 अंकों का एक यूनिक नंबर जारी किया जाता है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने कहा है कि सभी अधिकारी को भी पत्र भेजकर उनके यहां पढ़ रहे छात्रों की शत-प्रतिशत अपार आईडी बनवाने के निर्देश दिए हैं। निदेशालय से जारी 75 जिलों की सूची 63.72 प्रतिशत छात्रों की अपार आईडी बनाकर पहले स्थान पर कानपुर है, जबकि गौतमबुद्धनगर 25वें स्थान पर है। जिले में 7,85,560 छात्रों की आईडी बननी है, ल...