पीलीभीत, अगस्त 20 -- पीलीभीत। अब जिले के 462 परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए फर्नीचर भिजवा दिया गया है। अब छात्र-छात्राएं जमीन की बजाय फर्नीचर पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। स्कूलों में फर्नीचर पहुंचने पर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी नजर आई। इससे 90 हजार से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे। तत्कालीन डीएम पुलकित खरे ने आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से जिले के बरहा कंपोजिट स्कूल से टाइलीकरण का शुभारंभ किया था। इस तरह सभी स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प के पैरामीटर पूरे हो गए। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को फर्नीचर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया था। इसके लिए डीपीआरओ को फर्नीचर की उपलब्धता करने के लिए निर्देश दिए थे। इस पहल से बच्चों को कुछ सुविधा मिलने की आस जग गई। अब जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के ...