नोएडा, सितम्बर 21 -- नोएडा, संवाददाता। जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में छात्रों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाने की गति बहुत धीमी है। अभी तक 46.22 प्रतिशत छात्रों की अपार आईडी नहीं बन सकी है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद सभी संबंधित अधिकारियों ने इसमें तेजी लाने कवायद शुरू कर दी है। महानिदेशालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 6.94 लाख विद्यार्थियों में से 3.73 लाख छात्रों की ही आईडी बनी है। अपार आईडी बनाने में सरकारी स्कूल आगे और निजी स्कूल पीछे हैं। अधिकारियों के कड़े निर्देश के बाद भी निजी विद्यालय इसमें अपेक्षित रुचि नहीं ले रहे हैं। वहीं, परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 59 हजार 655 छात्रों में 48 हजार 791 (81.79 फीसदी) की ही अपार आईडी बनी है। वहीं, स...