जमुई, अक्टूबर 11 -- जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के 46 पंचायत में पैक्सों की चुनाव होनी है। जिले में पैक्स की चुनाव दिसंबर, जनवरी में होने की उम्मीद है । इसके लिए सहकारिता विभाग के पदाधिकारी काफी स्त्रिरय है। चुनाव की तिथि नजदीक आने के कारण पंचायत के लोग सदस्य नहीं बनने के कारण परेशान हैं। पैक्स की सदस्य बनने के लिए अध्यक्ष के घर का चक्कर लगाने के वाद भी विरोधियों को पैक्स अध्यक्ष सदस्य नहीं बनाते हैं । जिसके कारण अपील कर सहकारिता ऑफिस आते है। अपील में सही पाए जाने वाले सदस्य को अधिकारी द्वारा सदस्य बनाया जाता हैं। सभी पंचायत के आम लोग पैक्स का सदस्य बनना चाहते हैं। सदस्य बनने की प्र्त्रिरया अभी चल रही है। पैक्स अध्यक्ष द्वारा सदस्य बनाया जाता है लेकिन जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष सदस्य बनाना नहीं चाहते। क्योंकि उन्हें डर बनी रहती है कि...