सुपौल, नवम्बर 18 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। इको क्लब फॉर मिशन लाइफ पोर्टल पर विद्यालयों का विवरण व अधिसूचना अपलोड नहीं करने को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है। जिले के 458 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के कार्य करने में रुचि नहीं दिखाई है। तीन महीने से शिक्षा विभाग के द्वारा इस कार्य को पूरा करने के लिए मॉनिटरिंग किया जा रहा है। इस संबंध में डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि विभाग के द्वारा बीते 21 अगस्त को सभी विद्यालयों को इको क्लब फॉर मिशन लाइफ पोर्टल पर आवश्यक अधिसूचना अपलोड करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया था। कहा कि इसके बावजूद अधिकांश विद्यालयों ने समय पर कार्य पूरा नहीं किया हैं। जिससे जिले की स्थिति अन्य जिलों की तुलना में पिछड़ गई है। इसके तहत प्रत्येक विद्यालय को अपने कार्यों और गतिविधियों...