अररिया, जुलाई 2 -- अररिया, निज संवाददाता। पुलिसकर्मियों की कमी से जूझ रहा बिहार पुलिस में भारी मात्रा में कांस्टेबल की भर्ती की गई। ताकि बिहार पुलिस में कर्मियों की संख्या बढ़िया जाए।इससे विधि संधारण सहित कई कामों में पुलिस की उपस्थिति लोगों के बीच दिखे और क्राइम कंट्रोल में मदद मिले।इसी कड़ी में अररिया जिला बल में नवनियुक्त 434 सिपाहियों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र बांटा गया।जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर नवनिर्मित पुलिस केंद्र में आयोनित समारोह में जिला पदाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने चयनित सिपाही को नियुक्ति पत्र दिया।इस अवसर पर एसपी अंजनी कुमार ने सभी जवानों को कर्तव्यनिष्ठा,गोपनीयता और अनुशासन की शपथ दिलाई। इस मौके पर डीएम अनिल कुमार नवनियुक्त सिपाहियों को बधाई देते हुए कहा कि यह खुशी का क्षण है। दायित्व के साथ-सा...