मिर्जापुर, मई 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के पब्लिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों की बजाय अप्रशिक्षित स्नातक व परास्नातक डिग्री धारकों से शिक्षण कार्य लिया जा रहा है। मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न ब्लाकों के बीईओ ने 44 निजी विद्यालयों के शिक्षकों की डिग्री, पाठ्यक्रम एवं अन्य सुविधाओं की जांच की तो काफी चौकाने वाला मामले सामने आया। एक विद्यालय के छोड़ अन्य 43 विद्यालयों में अप्रशिक्षित स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्रीधारियों से शिक्षण कार्य लिया जा रहा है। वहीं मात्र तीन विद्यालयों में एनसीआईआरटी की पाठ्य पुस्तकें मिली। वहीं 40 विद्यालयों में निजी प्रकाशकों के पुस्तकों का संचालन पाया गया। इन विद्यालयों के प्रबंधकों को नोटिस दी गई है। कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर जवाब दे अन्यथा कठोर कार्रवाई की ...