गाज़ियाबाद, फरवरी 24 -- गाजियाबाद, संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त सोमवार को जारी की गई। जिसका लाभ जिले के 42 हजार किसानों को मिला। किस्त के रूप में लगभग आठ करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधे डीबीटी (डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से डाले गए। कार्यक्रम का आयोजन मुरादनगर ब्लाक पर किया गया। कृषि उपनिदेशक राम जतन मिश्रा ने बताया कि जिले में 61 हजार किसान है व किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों की संख्या 54 हजार है। किसानों के खाते में पहले किस्त बैंक खाते के आधार पर डाली जाती थी, लेकिन अब किस्त आधार कार्ड के माध्यम के डाली जाती है। इस मौके पर सांसद अतुल गर्ग, शहर मंडल अध्यक्ष राहुल गोयल, देहात मंडल अध्यक्ष विपिन चौधरी, सहित किसान उपिस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...