बिहारशरीफ, मई 10 -- ई-शिक्षाकोष पोर्टल : जिले के 42 सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों ने एक भी छात्र का अगली कक्षा में नहीं किया प्रोग्रेशन सत्र 2025-26 में छात्रों का ब्योरा पोर्टल पर इंट्री नहीं होने से योजनाओं से होंगे वंचित जिले के स्कूलों में साढ़े चार लाख बच्चे हैं नामांकित, 51 हजार छात्रों की डाटा इंट्री नहीं डीईओ ने प्राचार्यों को 2 दिन में सभी छात्रों का प्रोग्रेशन करने का दिया आदेश फोटो : स्कूल : बिहारशरीफ में सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करते बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दो हजार 446 सरकारी विद्यालय संचालित हैं। इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा में उतीर्ण शत-प्रतिशत छात्रों का शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अगली कक्षा में ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रोग्रेशन करने का आदेश दिया है। लेकिन,...