जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- जिले के 42 सरकारी उच्च विद्यालयों को प्लस टू स्तर तक अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय को सभी प्रखंडों से विद्यालयों की सूची प्राप्त हो चुकी है, जिसे अब जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। समिति की स्वीकृति मिलने के बाद प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही अगले शैक्षणिक सत्र से इन विद्यालयों में इंटरमीडिएट स्तर की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस प्रस्तावित सूची में चाकुलिया और घाटशिला प्रखंड से सर्वाधिक 9-9 विद्यालयों का चयन हुआ है। पोटका से 6, मुसाबनी से 5, जमशेदपुर और धालभूमगढ़ से 4-4, पटमदा और बोडाम से 3-3 तथा गुड़ाबांदा से 2 विद्यालयों को प्लस टू स्तर पर अपग्रेड करने का प्रस्ताव भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...