अल्मोड़ा, मार्च 31 -- लोकसभा चुनाव के लिए कार्मिकों के प्रशिक्षण का रोस्टर जारी कर दिया गया है। कार्मिकों को छह चरणो में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बार 4176 कर्मचारी मतदान कराने में भागीदारी करेंगे। प्रशिक्षण शिविर सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा।रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने कार्मिकों के प्रशिक्षण का रोस्टर जारी किया। पहले चरण में तीन अप्रैल को विधानसभा सल्ट व पिंक बूथ के 376 कार्मिकों को एसएसजे ऑडिटोरियम में और द्वाराहाट के 328 कार्मिकों को उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में प्रशिक्षण दिया जायेगा। चार अप्रैल को सल्ट के 304 कार्मिकों को एसएसजे और द्वाराहाट के 324 कार्मिकों को उदयशंकर नाट्य अकादमी, पांच अप्रैल को जागेश्वर के 412 कार्मिकों को एसएसजे व रानीखेत के 304 कार्मिकों को उदयशंकर नाट्य अकादमी, छह अप्रैल को जागे...