बांका, दिसम्बर 8 -- बांका, निज संवाददाता। रविवार को राज्य के शिक्षा विभाग जनशिक्षा के संयुक्त निदेशक के आदेश पर आयोजित हुई जिलेभर के सभी प्रखंडों के कुल 152 संकुलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई थी।इसको लेकर सभी प्रखंड में एक एक मॉडल परीक्षा केंद्र भी बनाए गए थे। जिसे दुल्हन की तरह झालर और बैलून से सजाया गया था।कई केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंची नवसाक्षर महिलाओं में से कुछ अपने नौनिहालों को गोद में लेकर भी केंद्र में पंजीयन कराने के बाद परीक्षा देने बैठी। महापरीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया। दोपहर 12 बजे तक 17042 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन इनमें से मात्र दस हजार 774 महिलाओं ने ही परीक्षा दिया।जबकि शाम 4 बजे तक दूसरी पाली में 29 हजार 695 महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया और इसमें कुल...