अमरोहा, जुलाई 12 -- जिले में छोटे-बड़े कुल 41 पुल हैं। इनमें ज्यादातर नहरों पर ही बने हैं। अमरोहा-जोया रोड पर, अमरोहा-अतरासी रोड व गजरौला में बने समेत तीन रेलवे ओवरब्रिज भी शामिल हैं। इनका निर्माण सेतु निगम ने कराया था। सेतु निगम ने बाद में इन्हें पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर दिया था। इसके अलावा नेशनल हाईवे पर बृजघाट से चौधरपुर तक कुल सात बड़े फ्लाई ओवर भी हैं। इनका भी शासन के निर्देश पर मेंटेनेंस संबंधी सर्वे किया गया था। एनएचएआई के डीजीएम ललित मोहन तिवारी ने बताया कि सर्वे में सभी फ्लाईओवर संतोषजनक मिले हैं। इस बीच रामगंगा पोषक नहर पर नौगावां सादात क्षेत्र में बना बीलना पुल अमरोहा, बिजनौर और मुरादाबाद समेत तीन जिलों से होकर गुजरने वाले वाहनों के भार से जवाब देने लगा है। पुल के निरीक्षण में अफसरों को खामियां मिली हैं। करीब 60 साल पुराने पुल क...