देवघर, मई 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद रांची, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड रांची के निर्देशानुसार वर्ग 11 वीं की परीक्षा 20 मई मंगलवार से शुरु हो गई है, जो 22 मई तक होगी। विभाग के निर्देशानुसार वर्ग 11वीं की परीक्षा सिर्फ पांच विषयों में ओएमआर सीट के माध्यम से आयोजित की जा रही है। इस आलोक में छात्र-छात्राओं द्वारा चयनित 5 मुख्य विषयों की परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दी जा रही है। विभाग के निर्देशानुसारा परीक्षा में उत्तीर्णता के लिए पांच विषयों में से चार विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस परीक्षा में प्रत्येक विषय से 40 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू टाइप)पूछे जा रहे हैं एवं विषयवार 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन प्लस टू विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर किया जाएगा। दो पालिय...