कटिहार, जून 15 -- कटिहार। जिले में उर्वरक कारोबार से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने एक साथ 41 उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर दिया है। जांच में भारी अनियमितताएं पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया। इस कार्रवाई से जहां अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है, वहीं किसानों के बीच रबी सीजन को लेकर चिंता गहराने लगी है। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इन दुकानों में कई बार स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण मिला, बिक्री विवरण पोर्टल पर अपडेट नहीं था और कुछ मामलों में बगैर लाइसेंस के भंडारण व बिक्री की जा रही थी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई खाद वितरण में पारदर्शिता लाने और फर्जीवाड़ा रोकने के उद्देश्य से की गई है। डीएओ ने बताया कि इसके अलावा अन्य पांच दुकानदारों पर कार्रवाई होना है। जिसका अता-पता नहीं ...