देवरिया, अगस्त 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। शनिवार को जनपद के 4.65 लाख किसानों के खाते में सम्मान निधि की 20वीं किस्त भेजी गयी। विकास भवन के गांधी सभागार में प्रधानमंत्री के सम्मान निधि भेजने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। सभी विकास खण्डों व 13 साधन सहकारी समितियों पर भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री ने शनिवार की दोपहर में पीएम सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इसमें जनपद के 4.65 लाख किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की राशि भेजी गयी। पीएम के धनराशि भेजने के कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन के गांधी सभागार में सदर सांसद शशांक मणि, सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी की मौजूदगी में हुआ। यहां पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रोजेक्टर पर सीधा प्रसारण किया गया। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष भूप...