बिहारशरीफ, जुलाई 9 -- जिले के 4 लाख लोगों के खातों में 11 को भेजी जाएगी डीबीटी से पेंशन की राशि पेंशन राशि बढ़ने से लाभुकों में खुशी का माहौल मई तक की पेंशन राशि का हो चुका है भुगतान फोटो : सुबेला पासवान : सुबेला पासवान रामकिशोर चौधरी : रामकिशोर चौधरी सार्थक राज : सार्थक राज कुंदन पांडेय : कुंदन पांडेय सरस्वती देवी : सरस्वती देवी चंद्रमणि देवी : चंद्रमणि देवी हजारी लाल : हजारी लाल मुन्नी देवी : मुन्नी देवी ओमप्रकाश पटेल : ओमप्रकाश पटेल विकास कुमार : विकास कुमार नरेश प्रसाद : नरेश प्रसाद राजमुनी देवी : राजमुनि देवी बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले के चार लाख दो हजार 80 लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत उनके खातों में 11-11 सौ रुपए भेजे जाएंगे। इनमें से एक लाख 22 हजार 425 बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। इससे पेंशनधा...