गोपालगंज, फरवरी 15 -- -जिले में अब तक 63 प्रतिशत अपार आईडी ही बन पाया -विभाग लापरवाह स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर करेगा कार्रवाई गोपालगंज /पंचदेवरी, एक संवाददाता। बिहार शिक्षा परिषद परियोजना परिषद के निर्देश व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मॉनिटरिंग के बावजूद जिले में अपार आईडी बनाने का काम धीमा है। काफी मशक्कत के बाद जिले में अब तक 62.98 प्रतिशत ही अपार आईडी बन पाया है। इस मामले में 98.51 प्रतिशत उपलब्धि के साथ बैकुंठपुर प्रखंड पहले स्थान पर है। आश्चर्य की बात यह कि इतनी कड़ाई के बावजूद जिले के 388 विद्यालयों ने अब तक अपार आईडी बनाना शुरू भी नहीं किया है। जिले के 2517 विद्यालयों में से 2129 में ही अपार आईडी बनाया गया है। वहीं 388 विद्यालयों ने अब तक यह काम शुरू नहीं किया है। हालांकि, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार ने कहा कि लापर...