मधुबनी, सितम्बर 8 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले के 3858 विद्यालय के बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई जाएगी। इसमें 3410 सरकारी विद्यालय, 378 निजी विद्यालय एवं 3858 विद्यालय के बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के लिए सभी पीएचसी पदाधिकारी, सरकारी विद्यालय के शिक्षक एवं निजी विद्यालयों के शिक्षक को प्रशिक्षण दे दिया गया है। बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त करने और उनके स्वास्थ्य, पोषण और समग्र विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का आयोजन आगामी 16 सितंबर को जिले में किया जाएगा। कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के तहत आयोजित किया जा रहा है। 1 से 19 वर्ष तक बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी। जो बच्चे 16 सितंबर को किसी कारणवश दवा लेने से वंचित र...