बागेश्वर, मई 30 -- स्वीप बैठक में मतदेय स्थलों पर पौधरोपण को लेकर मंथन किया गया। तय किया गया कि जिले के 381 पोलिंग बूथों पर दस-दस पौधे रोपे जाएंगे। हर पौधे की जियो टैगिंग कर एक्सल सीट पर भरी जाएगी। यह टैगिंग निर्वाचन कार्यालय को उपलब्धर कराया जाएगा। स्वीप के नोडल अधिकारी आरसी तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया कि पौधरोपण कार्यक्रम पर्यावरण दिवस से हरेला पर्व तक चलेगा। पांच जून को कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। सबसे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद जिले के सभी 381 मतदेय स्थलों पर यह कार्यक्रम चलेगा। एक बूथ पर दस पौधे रोपे जाएंगे, जिस स्थल पर पौधरोपा होगा वहां 30 प्रतिशत नव मतदाता, 30 बुजुर्ग, 30 महिला तथा दस प्रतिशत अन्य की उपस्थति अनिवार्य होगी। पांच जून को कार्यक्रम शुरू होगा। 25 जुलाई की सुबह न...