भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग व अलाभकारी समूह के छात्रों का शैक्षणिक सत्र 2026-27 में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया दो जनवरी से शुरू होगी। जिले में विभाग से मान्यता प्राप्त प्रस्वीकृत निजी विद्यालयों की संख्या 381 हैं। इन निजी विद्यालयों की 25 प्रतिशत सीटें गरीब बच्चों के नामांकन के लिए आरक्षित रहेगी। इससे संबंधित अधिसूचना शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया है। पटना मुख्यालय के पत्र के आधार पर सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय से निर्देश जारी किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक विक्रम विरकर के अनुसार कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से पूरी होगी। प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों के द्वारा इंटेक कैपेसिटी ...