सुपौल, फरवरी 1 -- सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा को लेकर शुक्रवार की दोपहर से ही शहर में चहलकदमी बढ़ गई थी। ट्रेन, बस सहित अन्य सवारी वाहनों में परीक्षा को लेकर जबरदस्त भीड़ दिखी। राशन, किताब सहित अन्य सामानों के साथ पूरे दिन शहर में परीक्षार्थियों का आवागमन होता रहा। परीक्षा की वजह से शुक्रवार की शाम के बाद बाजार में काफी भीड़ दिखी। इसकी वजह से विभिन्न चौक-चौराहों पर जाम लगता रहा। बताया गया कि शहर में करीब एक दर्जन से अधिक सेंटर बनाए गए हैं। इसकी वजह से भारी संख्या में छात्र परीक्षा के लिए शहर पहुंचे हैं। इसके कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह से पस्त हो चुकी है। बताया गया कि शनिवार को पहले दिन दो पाली में आ...