सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- शिवहर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में विधान सभा चुनाव के मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारी अन्तिम चरण में है। चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। अब 11 नवंबर की सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल तैयारी की गई है। जिले में अर्धसैनिक बलों अलावा सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्तर के पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि जिले में 140 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गए है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। हर बूथ पर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इधर, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान सुनिश्चित करने के लिए संपूर्ण जिले में निषेधाज्ञा जारी है। शिवहर क्षेत्र में 3 लाख 4 हजार 676 मतदाता है।...