मधुबनी, दिसम्बर 5 -- मधुबनी,निज संवाददाता। जिले में बुनियादी साक्षरता परीक्षा सात दिसंबर को कुल 367 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अक्षर आंचल योजना के तहत महादलित, दलित, अल्पसंख्यक और अतिपिछड़ा वर्ग से जुड़े नवसाक्षरों के लिए यह परीक्षा जिले भर के संकुलों में आयोजित होगी। जिला शिक्षा विभाग ने परीक्षा संचालन को सुचारू, पारदर्शी और शांति पूर्ण बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने बताया कि सभी संबंधित को शांतिपूर्व माहौल में परीक्षा संचालन का निर्देश दिया गया है। डीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार, जिन संकुलों में अक्षर आंचल योजना संचालित हो रही है, वही मुख्य परीक्षा केंद्र होंगे। अधिक साक्षरता केंद्र वाले संकुलों में सहायक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। सभी प्रखंडों में दो-दो आदर...