आजमगढ़, मार्च 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के 3630 स्थानों पर रविवार की रात धूम-धाम से होलिका जलाई जाएगी। इस दौरान सुरक्षा के सख्त प्रबंध रहे। एक दिन पूर्व ही लोगों के सिर पर होली का खुमार छाया रहा। अबीर-गुलाल लेकर दिनभर लोगों ने मस्ती की। होलिका जलाने के लिए पूरे दिन लकड़ी, उपला आदि के प्रबंध में लोग जुटे रहे। रात 11 बजे के बाद शुभ मुहूर्त में होलिका स्थल पर पूजन किया और जोश-उमंग के साथ होलिका दहन किया गया।होली के एक दिन पूर्व ही रविवार को शहर से लेकर गांव तक लोग होली के रंग में रंगे दिखे। होलिका दहन के लिए शहर के विभिन्न स्थानों के साथ ही कस्बा व ग्रामीण अंचलों में होलिका का रेड़ स्थापित कर उक्त स्थान पर लकड़ी, उपले आदि एकत्र करने के लिए युवाओं की टोली सुबह से ही जुटी हुई थी। लोगों ने सरसों का उबटन लगाया और उससे निकले मैल को होलिका में जला...