सुल्तानपुर, जुलाई 1 -- सुलतानपुर,संवाददाता। सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने परिषदीय विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं के शैक्षिक हित को देखते हुए निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के मान मानकों के आधार पर सरप्लस शिक्षक, शिक्षिकाओं का स्थानान्तरण व समायोजन उनकी स्वेच्छा से किए गए आवेदन के आधार पर विद्यालयों में किए जाने का आदेश जारी किया। बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने सचिव के आदेश पर जिले के 363 सरप्लस शिक्षकों का विद्यालयों में स्थानांतरण / समायोजन का आदेश जारी कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सरप्लस स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त किए जाने से पहले शिक्षक/शिक्षिकाओं से अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए कार्यभार मुक्त, कार्यभार ग्रहण कराए जाने का आदेश दिय...